scorecardresearch
 

शिवसेना की PM को हिदायत- देश को धर्म की राजनीति से निकालें

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का रुख थोड़ा नरम पड़ा है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लेख लिखकर अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

Advertisement

पिछले कई दिनों से बीजेपी से अलग राह चलने वाली शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. हालांकि इस समर्थन में एक हिदायत भी दी है. शिवसेना ने पीएम मोदी के इस बयान का समर्थन किया है कि संविधान मेरा धर्मग्रंथ है. पार्टी ने कहा है कि बाल ठाकरे भी ऐसा ही कहते थे, मोदी अब उसी मार्ग का अनुकरण कर रहे हैं.

मोदी को दी यह हिदायत
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लेख लिखकर कहा है कि संविधान यदि धर्मग्रंथ है तो प्रधानमंत्री को उसकी भूमिका का विस्तार कर देश को धर्म की राजनीति से बाहर निकालना चाहिए. यह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह इस धर्मग्रंथ के मूल विचार को ही विस्तार प्रदान करे.

 

सियासी शह-मात के कारण दरार
सामना ने पार्टी ने लिखा है कि जाति और धर्म में राजनीति‍क शह और मात के खेल के कारण देश की एकता में दरार आई है. इसी वजह से संविधान का गुंबद धराशायी होने के भय का निर्माण हो गया है. देश की जनता को इस ग्रंथ (संविधान) पर हाथ रखकर कोर्ट में शपथ लेनी चाहिए, ना कि गीता, कुरान या बाइबल पर हाथ रखकर.

Advertisement
Advertisement