बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी नर्मदा नदी में सरदार पटेल की मूर्ति बनवा रहे हैं. इसके बाद अब शिवसेना ने वीर शिवाजी की प्रतिमा मुंबई से सटे समंदर में लगाने की मांग तेज कर दी है.
शिवसेना ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर शिवाजी की मूर्ति लगा दी जाएगी. ऐसा नहीं हो पाने से नाखुश शिवसेना ने कांग्रेस पर वादा भूलने का आरोप लगाया है.
दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा है कि शिवसेना के सभी आरोप बेबुनियादी हैं. उसने कहा कि शिवसेना शिवाजी के नाम पर महज राजनीति कर रही है.
लगाई जानी है सरदार पटेल की भव्य मूर्ति
गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार पटेल की भव्य मूर्ति लगाई जानी है. सरदार पटेल की जयंती के दिन ही इसकी नींव रखी जा चुकी है. प्रस्तावित मूर्ति 597 फीट यानी 182 मीटर ऊंची होगी और इसका फेस नर्मदा बांध की ओर होगा. मूर्ति बनाने का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में ही 2000 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है.
सरदार पटेल की मूर्ति अमेरिका के मशहूर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से करीब दोगुनी ऊंचाई की होगी. चीन की 153 मीटर ऊंची 'स्प्रिंग टेंपल बुद्धा' मूर्ति इसकी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी होगी.