scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पिकनिक मनाने गए 10 लोगों के कपड़े उतरवाए, मंगवाई माफी, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर पिकनिक मनाने के नाम पर युवक जाते हैं और वहां मौजमस्ती के नाम पर शराब पीते हैं.

Advertisement
X
कपड़े उतरवारकर माफी मंगवाई
कपड़े उतरवारकर माफी मंगवाई

Advertisement

महाराष्ट्र में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर पिकनिक मनाने के नाम पर युवक जाते हैं और वहां मौजमस्ती के नाम पर शराब पीते हैं. ऐसे ही लोगों पर नज़र रखने के लिए कुछ स्वयंभू निगरानी ग्रुप सामने आ गए हैं. ये ग्रुप किलों पर शराब पीने वालों की सूचना पुलिस को देने की जगह खुद ही उन्हें मौके पर सज़ा देते हैं. फिर उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं.

हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई से 10 लोग कथित तौर पर 31 दिसंबर की पार्टी के लिए रायगढ़ ज़िले के पेब फोर्ट गए. वहां कथित निगरानी ग्रुप के सदस्यों ने उनके कपड़े उतरवा लिए और भविष्य में ऐसा नहीं करने की कसम भी खिलाई.

Advertisement

पुलिस ने अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है.      

यू ट्यूब पर इस तरह के कई वीडियो देखे जा सकते हैं जिनमें शिवाजी फोर्ट पर शराब पीने वालों को कथित निगरानी ग्रुप के सदस्य निशाना बना रहे हैं. शिवनेरी फोर्ट, रायगढ़ फोर्ट और पेब फोर्ट के भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं. इन वीडियो में एक ही निगरानी ग्रुप के सदस्य सक्रिय देखे जा सकते हैं. ये पहले खुद ही सबक सिखाने के नाम पर शराब पीने वालों पर हमला करते हैं और फिर उनसे कैमरे पर माफ़ी मांगने के लिए कहते हैं. इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब हिट मिलते हैं और ये वायरल हो जाते हैं.

10 लोगों से मंगवाई माफी

31 दिसंबर के वीडियो का जहां तक सवाल है तो ये घटना करजट से 19 किलोमीटर दूर पेब फोर्ट पर हुई. मुंबई से 10 लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए वहां गए थे. निगरानी ग्रुप के सदस्यों ने इन 10 लोगों को सिर्फ अंडरवियर में कतार से ज़मीन पर बिठाया. फिर उनसे नाम पता बुलवाया गया. फिर उनसे कहलाया गया कि वो किस इरादे से फोर्ट पर आए थे. इस दौरान साथ लाए गए खाने के सामान और शराब को भी दिखाया गया. फिर उन 10 लोगों को कसम खिलवाई गई कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे और शिवाजी महाराज के सम्मान का ध्यान रखेंगे.

Advertisement

पुलिस एपीआई अविनाश पाटिल ने कहा, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों की अभी पहचान होना बाकी है. हमें स्थानीय सूत्रों से पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां कौन कौन मौजूद था और उनकी पहचान क्या है.

Advertisement
Advertisement