महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस ने राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के ढहने के सिलसिले में मूर्तिकार जयदीप आप्टे के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि महायुति सरकार जयदीप आप्टे को छिपा रही है. संजय राउत ने कहा कि लोगों के मन में संदेह है कि आरोपी सीएम आवास वर्षा में छिपा है. कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने डीसीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के इस्तीफे की मांग की.
दरअसल, किसी व्यक्ति को देश से भागने से रोकने के लिए हवाई अड्डों और अन्य सभी निकास बिंदुओं पर एलओसी जारी किया जाता है. ठाणे के मूर्तिकार आप्टे ने मूर्ति बनाने का ठेका दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तटीय किले पर इसका उद्घाटन करने के नौ महीने से भी कम समय बाद 26 अगस्त को इसकी इमारत ढहने के बाद मालवन पुलिस ने आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल के खिलाफ लापरवाही और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया. पाटिल को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि आप्टे की तलाश जारी है.
कौन हैं जयदीप आप्टे
महज़ 24 साल के जयदीप आप्टे कल्याण के रहने वाले हैं. आप्टे कल्याण में स्थित एक कलात्मक कंपनी के मालिक हैं. वे कल्याण के ही स्थायी निवासी हैं. बचपन से ही उन्हें मूर्तियां बनाने का शौक़ था. उन्होंने मुंबई स्थित एक कला विद्यालय से स्नातक किया है. जयदीप आप्टे को इतनी बड़ी मूर्ति बनाने का कभी अनुभव नहीं था, उन्होंने सिर्फ 2 फ़ीट ऊंची मूर्ति बनाई है. सवाल उठता है कि उन्हें नौसेना ने इतनी ऊँची मूर्ति बनाने का ठेका कैसे दिया?
जयदीप आप्टे की तलाश
अकेले मालवण पुलिस की 7 टीमें, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों मुख्य रूप से मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी जयदीप आप्टे की तलाश में लगे हैं. पुलिस के अलग-अलग विभाग भी जयदीप आप्टे की तलाश में हैं. यूबीटी सेना पार्टी के मुखपत्र सामना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया कि सीएम शिंदे ने शिंदे के बेटे एमपी श्रीकांत शिंदे के परिचित जयदीप आप्टे को ठेका दिया है. आप्टे सिर्फ़ 24 साल के हैं और उन्हें इतनी ऊँची मूर्ति बनाने का कोई अनुभव नहीं है. आप्टे ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसी मूर्ति बनाने में तीन साल लगते हैं, जबकि उन्होंने कुछ ही महीनों में यह बना दिया. गौरतलब है कि सांसद श्रीकांत शिंदे कल्याण से हैं.
संजय राउत ने मंगलवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों के मन में संदेह है कि जयदीप आप्टे सीएम के सरकारी आवास वर्षा में छिपे हैं या नहीं. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "माफी मांगने का एक तरीका होता है. पहले सीएम ने कहा था कि तेज हवाओं के कारण मूर्ति गिर गई. सिंधुदुर्ग मामले में ही नहीं, बल्कि बदलापुर मामले में भी एक आप्टे है, जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया. दोनों आप्टे लापता हैं. हम महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से अनुरोध करते हैं कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को उनके पदों से हटाया जाए.