scorecardresearch
 

शिवसेना ने छेड़ा राष्ट्रपति चुनाव का राग

राउत ने बताया कि अगर कांग्रेस प्रणब मुखर्जी को एक बार फिर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाती है, तो उस पर उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. उद्धव ठाकरे प्रणब बाबू का बहुत सम्मान करते हैं.

Advertisement
X
शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत
शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत

Advertisement

राष्ट्रपति के चुनाव अगले साल 2017 जुलाई में होने हैं, लेकिन अभी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है. शिवसेना ने एक साल पहले ही राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आग में घी डालने का काम शुरू कर दिया है.

प्रणब मुखर्जी को मिला था ठाकरे का समर्थन
शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि प्रणब मुखर्जी ने अभी तक राष्ट्रपति कार्यकाल में बेहद अच्छे काम किए हैं. इसलिए उनका राष्ट्रपति बनना देश के लिए फायदेमंद रहा है. प्रणब बाबू एक सुलझे हुए राजनेता हैं, इसलिए एनडीए में रहते हुए भी प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस का उम्मीदवार होने बावजूद बाला साहब ठाकरे ने समर्थन दिया था.

सभी घटक दलों से होनी चाहिए चर्चा
राउत ने बताया कि अगर कांग्रेस प्रणब मुखर्जी को एक बार फिर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाती है, तो उस पर उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. उद्धव ठाकरे प्रणब बाबू का बहुत सम्मान करते हैं. संजय राउत ने आगे कहा कि जल्द ही राष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए एनडीए की बैठक होनी चाहिए. राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सभी घटक दलों के साथ चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement

प्रतिभा पाटिल का भी किया था समर्थन
संजय राउत ने कहा, 'बैठक के बाद हम देखेंगे की एनडीए की तरफ से कौन सा नाम सामने आता है. फिर शिवसेना अपना फैसला लेगी. ऐसा नहीं है की शिवसेना ने एनडीए में रहते हुए सिर्फ प्रणब मुखर्जी का ही राष्ट्रपति के चुनाव समर्थन किया था. पहले भी शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिभा पाटिल मराठी मानुष के नाम पर और टीएन शेषन का देश के सबसे बेहतरीन चुनाव आयुक्त के तौर पर काम करने पर समर्थन किया था.

शिवसेना का निशाना साफ है कि इस बार राष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार के नाम का माहौल बनाया जाए.

Advertisement
Advertisement