scorecardresearch
 

मुंबई की 'नाइटलाइफ' फिर जिंदा करना चाहती है शिवसेना

अगर शिवसेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की चली तो मायानगरी मुंबई की नाइटलाइफ फिर से जोश और रौनक से भर जाएगी. इस संबंध में शिवसेना शासित बीएमसी ने एक प्रस्ताव पास कर उसे राज्य सरकार की अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

अगर शिवसेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की चली तो मायानगरी मुंबई की नाइटलाइफ फिर से जोश और रौनक से भर जाएगी. इस संबंध में शिवसेना शासित बीएमसी ने एक प्रस्ताव पास कर उसे राज्य सरकार की अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि ये प्रस्ताव भगवा दक्षिणपंथी पार्टी शिवसेना की ओर से आया है. ये वही पार्टी है जो कि मुंबई में अपनी रूढ़िवादी सोच के लिए जानी जाती रही है. यह दल हमेशा से मुंबई में रेव पार्टियों और देर रात होने वाली इसी तरह की अन्य गतिविधियों के खिलाफ रहा है.

अब शिवसेना चाहती है कि मुंबई के कैफे और रेस्टोरेन्ट 24 घंटे खुले रहें. पार्टी का मानना है कि इससे शहर को इंटरनेशनल लुक मिलेगा. शिवसेना के युवा मोर्चा युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मुंबई को सुरक्षित और आकर्षक नाइटलाइफ की बेहद जरूरत है. बहुत से लोग काम के बाद फुर्सत के पलों को बिताना चाहते हैं. न्यूयॉर्क, लंदन और यहां तक कि इंदौर में भी 24 घंटे कैफे और रेस्टोरेंट खुले रहते हैं तो फिर मुंबई में क्यों नहीं?

Advertisement

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ये शिवसेना की युवा वोटरों को रिझाने की कवायद है.

क्या है प्रस्ताव में
प्रस्ताव के मुताबिक शहर के कुछ हिस्से 24/7 जोन होंगे. इन जोनों में स्थित रेस्टोरेंट में न सिर्फ टूरिस्ट बल्कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाले प्रोफेशनल्स भी खाना खा सकेंगे. मौजूदा नियम के अनुसार मुंबई में रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक और पब रात 1 बजे तक ही खुल सकते हैं.

पहले चरण में रेस्टोरेंट या खाने की दुकानों के साथ-साथ फार्मेसी और डेरी भी पूरी रात खुला करेंगी. हालांकि प्रस्ताव में बार और पब के रातभर खुलने की बात नहीं की गई है. परमिट सिर्फ गैर-रिहायशी इलाकों के लिए दी जाएगी. और इसके लिए इलाके के लोगों की रजामंदी भी जरूरी होगी. यही आइडिया बाद में ठाणे, पुणे और नासिक में भी अपनाया जाएगा.

एनसीपी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. लेकिन साथ ही उसने शिवसेना की दोहरे रवैये पर तीखी आलोचना की है.

Advertisement
Advertisement