scorecardresearch
 

मोदी सरकार पर भड़की शिवसेना, कहा- डिग्री बाद में दिखाना, पहले अकाल से जूझ रही जनता की सुनो

शिवसेना ने कहा कि बीजेपी नेताओं को चाहिए कि वह प्रधानमंत्री के बीए पास होने की डिग्री पर चर्चा बाद में कर लें, पहले महाराष्ट्र के अकाल पीड़ितों की गुहार सुनें.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में छपे संपादकीय में बीजेपी और केंद्र सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप भी लगाया.

लेख में शिवसेना ने कहा कि बीजेपी नेताओं को चाहिए कि वह प्रधानमंत्री के बीए पास होने की डिग्री और अगस्ता भ्रष्टाचार पर चर्चा बाद में कर लें, पहले महाराष्ट्र के अकाल पीड़ितों की गुहार सुनें. राज्य सरकार ने जो सूखा राहत के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपये की मांग की ही उस पर केंद्र सरकार अमल करे.

टैंकरग्रस्त हो गया है राज्य
सामना में एक बार मोदी सरकार को घेरते हुए शिवसेना ने कहा कि राज्य में 5000 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है, जिनमें से 3000 से ज्यादा टैंकर मराठवाड़ा में हैं. इससे अकालग्रस्त महाराष्ट्र टैंकरग्रस्त हो गया है. यह तस्वीर राज्य की प्रगति के लिए ठीक नहीं है.

Advertisement

केंद्र सरकार बदल सकती है तस्वीर
पार्टी ने केंद्र सरकार से राज्य के अधूरे बांधों को पूरा करने के लिए योजनाओं में मदद करने की अपील की और कहा कि केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज देकर राज्य की मदद करे. शिवसेना ने कहा, 'मुंबई जैसी महानगर पालिका देश को 2 लाख करोड़ रुपये हर साल देती है, उसका एक टुकड़ा राज्य को दे दिया तो भयंकर तस्वीर सहज ही बदल जाएगी.'

Advertisement
Advertisement