महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और बीजेपी मुंबई मेट्रो परियोजना को लेकर एक बार फिर आमने-सामने है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आरोप है कि शिवसेना मेट्रो शेड पहले से महंगे दाम पर बना रही है.
देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि " मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत तकरीबन 20000 करोड़ रुपये है और मेट्रो शेड 500 करोड़ रुपये के बजाय अब BKC में 30000 करोड़ रुपये का हो जाएगा. ऐसे में मेट्रो प्रोजेक्ट की कीमत से ज्यादा मेट्रो शेड की कीमत हो जाएगी ? "
रविवार रात पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए, विपक्ष के नेता फडणवीस ने एक बार फिर ठाकरे सरकार पर मेट्रो शेड पर भारी खर्च करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजना की कुल लागत से बहुत अधिक पैसा मेट्रो शेड पर खर्च किया जा रहा है. फडणवीस के मुताबिक मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 21000 करोड़ रुपये है और बीकेसी में मेट्रो शेड , तकरीबन 30000 करोड़ रुपये हो रहा है तो ऐसे में मेट्रो प्रोजेक्ट की तुलना में शेड की कीमत ज़्यादा नहीं है क्या ?
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सरकार ने एक उच्च समिति का गठन किया, ठाकरे सरकार इस समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट को क्यों नहीं पढ़ती है. फडणवीस के मुताबिक केंद्र सरकार ने भी मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट में धनराशि प्रदान की, सर्वोच्च न्यायालय ने आरे के पक्ष में फैसला सुनाया, यह केवल राज्य सरकार का प्रोजेक्ट नहीं है.
देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कहना चाहिए, " हम सब मिलकर एक संकल्प करें, हम इससे ज्यादा जगह नहीं देंगे. मेट्रो जल्द शुरू होनी चाहिए, समाधान कोई भी निकाले भविष्य में ज्यादा जगह नहीं लगेगी. बीकेसी पर्याय पूरी तरह से अनुचित है, हम भावनात्मक रूप से मेट्रो से जुड़े हुए हैं. जब पवार साहब रिपोर्ट पढ़ेंगे तो वो भी इस सुझाव का विरोध नहीं करेंगे.
फडणवीस ने कहा कि जो मेट्रो रेल वर्ष 2021 शुरू होने वाली है वही मेट्रो अब 2024 में शुरू होगी. फडणवीस के मुताबिक अगर एनसीपी प्रमुख पवार साहब इस विषय में प्रधानमंत्री मोदी जी से बात करते हैं तो भी उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा.