scorecardresearch
 

उद्धव सरकार के मंत्री का बीजेपी पर पलटवार, पूछा- कंगना की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?

शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब ने राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या रामदास अठावले या बीजेपी या राज्यपाल यह कहना चाहते हैं कि कंगना की अवैध संपत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? क्या वे यह कहना चाहते हैं कि हमें उसके ड्रग नेक्सस की जांच नहीं करनी चाहिए?

Advertisement
X
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने साधा बीजेपी पर निशाना
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने साधा बीजेपी पर निशाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवसेना नेता अनिल परब ने बीजेपी पर बोला हमला
  • कंगना रनौत पर बीएमसी के एक्शन का लिया पक्ष
  • बीजेपी नेताओं के बयान पर अनिल परब का पलटवार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद कई मोर्चों पर घिरी शिवसेना ने अब बीजेपी पर पलटवार करने की कोशिश की है. दरअसल, यह मामला अब बीजेपी बनाम शिवसेना हो चुका है.

कंगना रनौत के मसले पर शिवसेना की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि वो बीजेपी की शह पर उद्धव सरकार को निशाने पर ले रही हैं. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हों चाहे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले हर कोई शिवसेना पर उंगली उठा रहा है. ऐसे में शिवसेना के नेताओं ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब ने राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "क्या रामदास अठावले या भाजपा या राज्यपाल यह कहना चाहते हैं कि कंगना की अवैध संपत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? क्या वे यह कहना चाहते हैं कि हमें उसके ड्रग नेक्सस की जांच नहीं करनी चाहिए? अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए."

फडणवीस बोले- कंगना की बजाय कोरोना से लड़ती उद्धव सरकार

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को निशाने पर लिया था. फडणवीस ने कहा था कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती. 

बीजेपी नेता ने बीएमसी के एक्शन पर भी महाराष्ट्र सरकार को घेरते हुए कहा था कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा लेकिन कंगना का दफ्तर तोड़ दिया. देवेंद्र फडणवीस का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि उनकी लड़ाई कंगना से है ना कि कोरोना से. कोरोना से कितने लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement