केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कहा है कि सरकार को देश को सूखामुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'जब तक सूखाग्रस्त मुक्त नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस मुक्त भारत का कोई महत्व नहीं है.' राउत ने कहा 'आप सूखा मुक्त भारत करिए, अपने आप देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा. सूखा 50 साल की देन है.'
Jab tak desh "sookhagrast mukt" nahin ho jaata, tab tak "Congress mukt Bharat" ka koi mahatv nahin hai: Sanjay Raut pic.twitter.com/XoPWz7dZgP
— ANI (@ANI_news) April 28, 2016
कुछ दिन पहले ही सूखे की समस्या को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया लेते हुए कहा था कि सरकार द्वारा बीयर फैक्ट्रियों को दिया जाने वाला पानी सूखा प्रभावित क्षेत्रों को क्यों नहीं दिया जा सकता.
माता की जय बोलने को लेकर चल रहे विवाद को लेकर संजय राउत ने कहा, 'लोग बिना धर्म और जाति की परवाह किए भारत माता की जय बोलेंगे यदि उनके पेट भरे होंगे. 33 करोड़ लोगों को भूख और गरीबी की ओर धकेलना, यह एंटी नेश्नलिज्म है.'