scorecardresearch
 

सामना में फडणवीस पर तंज- महाराष्ट्र में बहुमत पाना, दिल्ली की धुंध में प्लेन लैंड करने जैसा

बीजेपी पर तंज कसते हुए सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत पाना, दिल्ली एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी में प्लेन लैंड कराने जैसा है. यानी सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी बीजेपी पर दिल्ली के प्रदूषण से जोड़कर टिप्पणी की गई है, क्योंकि सोमवार को सीएम फडणवीस अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे थे.

Advertisement
X
सामना में सीएम फडणवीस पर की गई टिप्पणी
सामना में सीएम फडणवीस पर की गई टिप्पणी

Advertisement

  • सामना में सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज
  • दिल्ली के प्रदूषण से जोड़कर की टिप्पणी
  • सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे फडणवीस

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिल्ली के प्रदूषण को आधार बनाकर तंज कसा गया है. सामना में लिखा गया है कि देवेंद्र फडणवीस ऐसी जगह से लाइफलाइन लेने की कोशिश कर रहे हैं, जहां के लोग खुद को बचाने के लिए मास्क पहन रहे हैं.

इतना ही नहीं, सामना में एक और दिलचस्प टिप्पणी की गई है. बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत पाना, दिल्ली एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी में प्लेन लैंड कराने जैसा है. यानी सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी बीजेपी पर दिल्ली के प्रदूषण से जोड़कर टिप्पणी की गई है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली बीजेपी और शिवसेना दोनों के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं, लेकिन दोनों दल अपनी-अपनी शर्तों के साथ सत्ता संभालना चाहते हैं, जिसके चलते बात अभी फाइनल नहीं हो पाई है.

शिवसेना लगातार दबाव बना रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात को राज्य में बेमौसम बारिश को वजह बताया गया है. लेकिन जिन हालातों में महाराष्ट्र की सियासत है, उससे यह बात स्पष्ट है कि मुंबई से लेकर दिल्ली तक सत्ता की खिचड़ी पूरी गर्माहट के साथ पक रही है.

अब यह खिचड़ी कब तक पकती है, इस पर सबकी नजर है. क्या 9 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले नई सरकार का गठन हो पाता है, ये भी अहम है.

Advertisement
Advertisement