scorecardresearch
 

'उद्धव ठाकरे के पांच विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में...' शिवसेना विधायक उदय सामंत का बड़ा दावा

उदय सामंत ने कहा, ' 5 विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और वे शिंदे शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं. हम इस पर बाद में फैसला लेंगे लेकिन यूबीटी के कुछ विधायक हैं जो हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं.. नतीजे घोषित होने के बाद इन विधायकों ने कल रात एकनाथ शिंदे जी से संपर्क किया.

Advertisement
X
शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने किया शिवसेना यूबीटी के विधायकों को लेकर बड़ा दावा
शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने किया शिवसेना यूबीटी के विधायकों को लेकर बड़ा दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद महाविकास अघाडी की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चुनाव में 20 सीटें जीतने वाली उद्धव ठाकरे की शिवसेना को अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना से टेंशन मिल रही है.

Advertisement

रत्नागिरी सीट से शानदार जीत हासिल करने वाले शिवसेना (शिंदे) विधायक उदय सामंत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूबीटी शिवसेना के 5 विधायक शिंदे सेना में शामिल होना चाहते हैं.

उदय सामंत ने कहा, ' 5 विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और वे शिंदे शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं. हम इस पर बाद में फैसला लेंगे लेकिन यूबीटी के कुछ विधायक हैं जो हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं.. नतीजे घोषित होने के बाद इन विधायकों ने कल रात एकनाथ शिंदे जी से संपर्क किया. उनका क्या करना है, कैसे शामिल करना है इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा. अभी आज की बैठक में शिंदे जी को विधायक दल का नेता चुना गया है.'

एनसीपी के अनिल पाटिल ने भी किया था इसी तरह का दावा
इससे पहले एनसीपी चीफ व्हिप अनिल पाटिल ने भी इसी तरह का दावा करते हुए कहा था कि महाविकास अघाड़ी (MVA) में अस्थिरता बनी हुई है और इनके पांच से छह विधायक अगले चार महीने में महायुति में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र: हार के साथ ही MVA में बिखराव शुरू? 5 नए विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी 

पाटिल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके एनसीपी (शरद पवार) कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के विधायक इस समय असमंजस की स्थिति में है. जिन विधायकों के हमारे साथ अच्छे संबंध हैं, उन्होंने महाविकास अघाड़ी की हार पर चिंता जताई है. अगर कोई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास चाहता है तो उसका सत्ता पक्ष के साथ रहना अच्छा है.

अघाड़ी को मिली थी करारी शिकस्त

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यों की विधानसभा में महायुति ने 233 सीटों पर जीत हासिल की है जिसमें बीजेपी की 132, शिंदे शिवसेना की 57 और एनसीपी की 41 सीटें शामिल हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी महज 49 सीटें हासिल कर पाई जिसमें सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (20 सीट) हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस 16 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीट जीत पाई थी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कुर्सी की रेस में कौन कौन हैं फेस? अजित को फडणवीस पसंद है, लेकिन शिंदे को चाहिए अपनी सत्ता!

Live TV

Advertisement
Advertisement