scorecardresearch
 

शिवसेना सांसद की मांग- बाल ठाकरे को मिले राष्ट्रीय नायक का दर्जा

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे को राष्ट्रीय नायक का दर्जा दिए जाने और राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में उनकी तस्वीर लगाए जाने की मांग की है. सावंत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सोमवार को इसके लिए एक पत्र भी लिखा है.

Advertisement
X
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (फाइल)
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (फाइल)

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे को राष्ट्रीय नायक का दर्जा दिए जाने और राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में उनकी तस्वीर लगाए जाने की मांग की है. सावंत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सोमवार को इसके लिए एक पत्र भी लिखा है.

Advertisement

उन्होंने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के विकास में ठाकरे का खासा योगदान रहा है और किसी राजनीतिक लाभ की खातिर प्रतिस्पर्धा किए बिना उन्होंने सुनिश्चित किया कि मराठी भाषी लोग विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करें. सावंत ने अपने पत्र में कहा महाराष्ट्र के गठन के बाद भी राज्य में मराठी भाषी लोगों को न्याय नहीं मिला और इस प्रकार बालासाहब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की जिसने मराठी भाषी लोगों को जो उनका हक बनता था और न्याय पाने के लिए मंच प्रदान किया.

प्रोटोकॉल के तहत लगे तस्वीर
शिनसेना सांसद ने कहा कि मराठी भाषा, राज्य की संस्कृति के साथ ही मराठी लोगों के सांस्कृतिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास में ठाकरे ने खासा योगदान दिया. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को ऐसे राष्ट्रवादी व्यक्ति को राष्ट्रीय नायक घोषित करना चाहिए और प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी तस्वीर राज्य में हर सरकारी कार्यालय में लगाई जानी चाहिए.

Advertisement

जो भारत से प्यार करे वो देशभक्त
सावंत ने कहा कि ठाकरे का हमेशा देश की सेवा में भरोसा था. इसके साथ ही उनका मानना था कि अगर किसी भी व्यक्ति को, भले ही उसका धर्म कुछ भी हो, भारत के लिए प्यार है और वह देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने को इच्छुक है तो वह देशभक्त है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement