शिवसेना सासंद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के प्लेन में एक स्टाफ को चप्पल से मारा. वाकये के बाद सांसद ने कबूल करते हुए कहा कि हां, मैंने उसको चप्पल से मारा था, स्टाफ ने मेरे साथ बदतमीजी की थी. बताया जा रहा है कि सांसद ने ऐसा पसंद की सीट ना मिलने के बाद किया. इस मसले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad hit an Air India staff member with his slipper over seating issues: Air India Spokesperson
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
मंत्री बोले, गलत हुआ
इस मुद्दे पर केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल किसी भी प्रकार के शारीरिक हमले को प्रोत्साहित नहीं करेगा, ऐसा नहीं होना चाहिए था.
No political party will encourage physical assault. It should never have happened: Ashok Gajapathi Raju,Civil Aviation Minister on R.Gaikwad pic.twitter.com/I78K7yUjB1
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
सांसद रवींद्र गायकवाड़ गुरुवार को पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह फ्लाइट की बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे थे. घटना के बाद एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.