scorecardresearch
 

Shivsena Pandharpur: अयोध्या के बाद अब पंढरपुर में शिवसेना की धर्म सभा

Shivsena Pandharpur rally अयोध्या के बाद अब महाराष्ट्र के पंढरपुर में शिवसेना ने धर्म सभा बुलाई है. इस सभा में लाखों की तादाद में शिवसैनिकों को बुलाया गया है.

Advertisement
X
Shivsena Pandharpur Rally (उद्धव ठाकरे)
Shivsena Pandharpur Rally (उद्धव ठाकरे)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धर्म सभा आयोजित करने के बाद अब शिवसेना ने पंढरपुर का रुख किया है. महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में पहचान रखने वाले पंढरपुर से शिवसेना अपने सहयोग से बीजेपी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार को घेरेगी. यहां एक विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया है, जिसे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे.

सोमवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि, मुखपत्र में ये भी दावा किया गया है कि पंढरपुर की धर्म सभा का मकसद राजनीतिक के ज्यादा धार्मिक है. लेकिन ये भी कहा गया है कि महाराष्ट्र की जनता के लिए आयोजित इस धर्म सभा से राज्य की जनता के लिए है और कमजोर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए है.

Advertisement

सामना में बताया गया है कि शिवसेना प्रमुख के भाषण के केंद्र में महाराष्ट्र का विकास रहेगा. साथ ही इस सभा में बड़ी तादाद में शिवसैनिकों को बुलानेका लक्ष्य रखा गया है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि इस धर्म सभा में करीब 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

बता दें कि पंढरपुर को दक्षिण का काशी भी कहा जाता है. धार्मिक रूप से ये शहर काफी महत्पूर्ण है. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में सभा कर राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठा चुकी शिवसेना अब पंढरपुर के जरिए अपने संदेश को मजबूती देने की कोशिश में है.

Advertisement
Advertisement