scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक पर शिवसेना ने की सेना की तारीफ, कहा- सांप को न छोड़े अधमरा

शिवसेना ने 'सामना' में पहले हुए हमलों को जिक्र करते हुए कहा कि अब पाकिस्तानियों के साथ कोई चाय-पानी नहीं होगा. पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेला जाएगा. संगीत की महफिलें नहीं सजेंगी.

Advertisement
X
शिवसेना ने मोदी को भी दी बधाई
शिवसेना ने मोदी को भी दी बधाई

Advertisement

शिवसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की जमकर तारीफ की है. शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र 'सामना' में कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना और पीएम मोदी को बधाई. सरकार को इतने पर ही नहीं रुकना चाहिए. सांप को अधमरा नहीं छोड़ना चाहिए. उनका पूरी तरह से खात्मा जरूरी है.'

'पाक के साथ कोई चाय-पानी नहीं'
शिवसेना ने 'सामना' में पहले हुए हमलों को जिक्र करते हुए कहा कि अब पाकिस्तानियों के साथ कोई चाय-पानी नहीं होगा. पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेला जाएगा. संगीत की महफिलें नहीं सजेंगी. भारत ने पीओके में जो किया है, वैसा बहुत पहले किया जाना चाहिए था. ये कदम यहीं नहीं रुकना चाहिए. हमें पाकिस्तान को पूरी तरह कुचलकर ही दम लेना चाहिए. हमने अभी उसकी पूंछ काटी है. अब सिर कुचलने का वक्त आ गया है.

Advertisement

'चुप नहीं बैठेगा पाकिस्तान'
शिवसेना ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब शांत बैठने वाला नहीं है. इसका ख्याल सरकार के साथ ही जनता को भी रखना होगा. इसलिए सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि आपसी मतभेद को मिटाकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाए. सरकार के साथ खड़े रहे.

'सेना को आजादी देने के लिए पीएम को शुक्रिया'
शिवसेना ने 'सामना' में पीएम मोदी का जिक्र भी किया है. शिवसेना ने कहा, 'सेना को आजादी देने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया. ऐसा ही रुख रहा तो हमारी सेना पाकिस्तानियों को उसी की जमीन पर नाको चने चबवाकर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद पर तिरंगा लहरा देगी.'

 

Advertisement
Advertisement