महाराष्ट्र की सत्ता में बीजेपी के सारथी शिवसेना ने योग दिवस की सफलता को लेकर जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है, वहीं महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर उनकी निंदा भी. गुरुवार को मुखपत्र 'सामना' में पार्टी ने इसके साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है. पड़ोसी को लेकर मोदी की नीति पर सवाल उठते हुए उसने लिखा है कि पाकिस्तानियों के लिए हमेशा का 'शवासन' योग ही योग्य है.
'नरेंद्रासन' शीर्षक के साथ संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है, 'प्रधानमंत्री योग को दुनियाभर में ले गए और लोकप्रिय किया. मोद की कोशिश के कारण ही 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 130 देशों में मनाया जा रहा है.' हालांकि इसके बाद अगली ही पंक्तियों ने लिखा गया है, 'लेकिन क्या दैनिक महंगाई से भ्रष्टाचार तक की वेदना को योग से भुलाया जा सकता है?'
लेख के अंत में शिवसेना ने लिखा है, '130 देशों को नरेंद्रासन करने को लगने वाले पीएम प्रशंसा के पात्र हैं. दुनिया झुकती है, झुकाने वाला चाहिए. इस युक्ति के र्त पर प्रधानमंत्री मोदी ने 130 देशों को योग के बहाने जमीन पर लेटाया.'
'पाकिस्तान के लिए शस्त्र बल'
आखिर में अपने चिपरिचित अंदाज में पाकिस्तान में निशाना साधते हुए 'सामना' में लिखा गया है, 'अब एक बार पाकिस्तान को हमेशा के लिए लिटा दिया गया कि हो गया. पाकिस्तान को लिटाने का योग सिर्फ शस्त्र बल से हो सकता है. हमेशा का शवासन यही योग पाकिस्तानियों के लिए योग्य है.'