scorecardresearch
 

शिवसेना का वार- भारत बंद रहा सफल, किसान नहीं बंगाल में जो BJP कर रही वो ‘अराजकता’

शिवसेना ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सफल बताया है. साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उसके फैसलों की तुलना आपातकाल से की है.

Advertisement
X
किसानों ने बुलाया था भारत बंद
किसानों ने बुलाया था भारत बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामना में शिवसेना का सरकार पर वार
  • किसान आंदोलन सफल, सरकार फेल: शिवसेना

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मसले पर कई राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई और केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने को कहा. शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी किसानों के भारत बंद को सफल करार दिया गया. सामना में लिखा गया कि बंद सफल हुआ, यह सत्य मोदी सरकार अथवा भाजपा प्रवक्ताओं को हजम नहीं होगा. जिसे सरकारी लोग कृषि सुधार कानून कहते हैं, वह किसानों की दृष्टि में काला कानून है. 

सामना में लिखा गया कि अगर किसान अपनी मांगें रखने के लिए संघर्ष करते हुए सड़कों पर उतरते हैं, ये अराजकता है, ऐसा सरकारी पक्ष को लगने लगता है, तब पिछले दरवाजे से तानाशाही की राह पर चल रहे हैं, इसका विश्वास रखें. 1975 में आपातकाल लादते समय विरोधियों के प्रति इंदिरा गांधी की ऐसी ही नीति थी, विरोधी देश में अराजकता फैला रहे हैं, ऐसा उनका कहना था. इस अराजकता का अर्थ क्या था? 

शिवसेना ने कहा कि बंद का आह्वान किया है किसान संगठनों ने, इसमें किसी भी राजनैतिक पार्टी का संबंध नहीं है. विपक्ष ने सिर्फ किसानों को समर्थन दिया है, इसमें क्या गलत किया. असल में, भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल पश्चिम बंगाल में जो राजनीतिक बवाल किया है, हजारों लोगों को सड़क पर उतारकर जो दहशत मचाई है, जातीय, धार्मिक उन्माद मचाया है, रक्तपात और हिंसाचार कराने की धमकी दी जा रही है असल में उसी पर अराजकता शब्द लागू होता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सामना में कहा गया कि विदेशी राष्ट्रप्रमुखों ने भी हिंदुस्तान के किसान आंदोलन का समर्थन किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ‘कनाडा एक शांतिपूर्ण आंदोलन करनेवालों के अधिकार का समर्थन करता है’ ऐसा कहते हुए किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. 36 ब्रिटिश सांसदों ने भी आंदोलन को समर्थन दर्शाया है, इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और प्रवक्ता एंटोनियो गुटरेस ने ‘लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने का अधिकार है’, ऐसी टिप्पणी की है. 

लेख में लिखा गया कि किसानों के आंदोलन में चीन व पाकिस्तान ने मदद की तो है ही, परंतु उनके द्वारा आर्थिक सहयोग भी हो रहा है, ऐसी छुरछुरी छोड़कर भाजपा ने अपने ही दिमाग का दिवालियापन दिखा दिया है. अब दिल्ली में हिंदुस्तान बंद से पहले पांच आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें से तीन पंजाब के, दो कश्मीर के हैं. इनका संबंध खालिस्तानवादियों से होने की बात दिल्ली पुलिस ने कही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement