शिवसेना ने हार्दिक पटेल के जरिए अपनी ही सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लेख लिखकर गुजरात सरकार को हार्दिक से शांतिपूर्ण बातचीत करने की सलाह दी है.
शिवसेना ने कहा है कि हार्दिक से यदि अच्छे वातावरण में बात की जाए तो रास्ता निकल सकता है. सरकार को उनका खयाल रखना चाहिए. कुछ उल्टा-सीधा हो गया तो परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भुगतना पड़ेगा.
आनंदीबेन पर प्रहार
शिवसेना ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर भी निशाना साधा है. पार्टी ने लिखा है कि आनंदीबेन ने खुद मुंबई आकर दावा किया था कि गुजरात में उ्दयोगों के लिए सबसे अच्छा और शांतिपूर्ण वातावरण है. लेकिन अब राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अपहरण और उन्हें जान से मारने की धमकी से वातावरण में बारुदी सुंरग लग गई है. हार्दिक ने बुधवार को ही कहा था कि उन्हें अगवा किया गया था.
'यूपी, बिहार बन रहा है गुजरात'
शिवसेना ने कहा है कि अब गुजरात भी यूपी, बिहार जैसा बन रहा है. महाराष्ट्र का गुजरात से एक भावनात्मक रिश्ता है. गुजरात महाराष्ट्र का जुड़वा भाई है. इसलिए हम यह सब उसी चिंता के चलते कह रहे हैं. हमारी चिंता यही है कि यदि कुछ उल्टा-सीधा हो गया तो उसका परिणाम मोदी को भोगना पड़ेगा.