scorecardresearch
 

शिवसेना ने NCP को बताया चूहा, कहा- क्या लंगड़ा है बीजेपी का समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा में तमाम सियासी उठापटक के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस सरकार के लिए विश्वासमत जुटाएंगे. शि‍वसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सदन में बीजेपी के खि‍लाफ वोट करेगी. लेकिन अपने मुखपत्र सामाना में शि‍वसेना ने बीजेपी को इस बाबत नसीहत जरूर दे दी है. सामना में शि‍वसेना ने लिखा है कि क्या बीजेपी किसी चूहे की सहायता से समर्थन हासिल करेगी.

Advertisement
X
शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा में तमाम सियासी उठापटक के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस सरकार के लिए विश्वासमत जुटाएंगे. शि‍वसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सदन में बीजेपी के खि‍लाफ वोट करेगी. लेकिन अपने मुखपत्र सामना में शि‍वसेना ने बीजेपी को इस बाबत नसीहत जरूर दे दी है. सामना में शि‍वसेना ने लिखा है कि क्या बीजेपी किसी चूहे की सहायता से समर्थन हासिल करेगी और ऐसे में वह महाराष्ट्र को किस जगह ले जाएगी. लेख में NCP को लूटने वाली पार्टी भी बताया गया है.

Advertisement

मुखपत्र में एनसीपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने लिखा है, 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र की तिजोरी कुतरने वाला चूहा है. क्या भारतीय जनता पार्टी विश्वासमत उसी चूहे की सहायता से जीतने वाली है. ऐसे में महाराष्ट्र को वह किस जगह पर ले जाएगी इसका जवाब जनता को देना पड़ेगा.'

बीजेपी को नसीहत देते हुए लेख में लि‍खा गया है, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रवादी पार्टी से समर्थन नहीं मांगा है. ऐसे में क्या उनका समर्थन लंगड़ा है. सरकार विश्वासमत कैसे पास करेगी.'

सामना के जरिए विश्वासमत से ठीक पहले शि‍वसेना ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि महाराष्ट्र में सरकार चलने के लिए शिवसेना का समर्थन ही चलेगा, लेकिन उसका आरोप है कि बीजेपी सरकार इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है. शि‍वसेना ने एनसीपी पर हमला करते हुए कहा है कि उसकी नीति महाराष्ट्र को लूटने की और भ्रष्टाचार का पर्वत खड़ा करने की है.

Advertisement
Advertisement