scorecardresearch
 

'सामना' ने येचुरी को बताया ‘निर्जन गांव का सरपंच’

शि‍वसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के ताजा अंक में पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी को सीपीएम महासचिव चुने जाने को लेकर कटाक्ष किया है. संपादकीय लेख में लिखा गया है कि येचुरी को निर्जन गांव का सरपंच पद मिला है और उनकी पार्टी में अब कोई ताकत नहीं बची है.

Advertisement
X
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी

शि‍वसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के ताजा अंक में पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी को सीपीएम महासचिव चुने जाने को लेकर कटाक्ष किया है. संपादकीय लेख में लिखा गया है कि येचुरी को निर्जन गांव का सरपंच पद मिला है और उनकी पार्टी में अब कोई ताकत नहीं बची है.

Advertisement

मुखपत्र में लिखा गया है, 'सीताराम येचुरी को एक डूबते हुए जहाज के कप्तान का पद सुपुर्द हुआ है. देश में सरकार विरोधी बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत अब इस पार्टी में शेष नहीं बची है.'

संपादकीय लेख में आगे लिखा गया है क‍ि मार्क्सवादी नेताओं पर भी धूल की परत चढ़ चुकी है. येचुरी इस संजाल से पार्टी को कैसे मुक्त करेंगे, धूल की परत वह कैसे झटकेंगे? 'सामना' ने लिखा है, 'एक प्रकार से निर्जन गांव का सरपंच पद येचुरी को हासिल हुआ है.'

Advertisement
Advertisement