scorecardresearch
 

Udhav Thackeray Pandharpur Rally: उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी की बात दोहराकर किया PM मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार चोर है

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने मस्जिद तोड़ी और सत्ता पा ली,लेकिन उसे आगे कुछ नहीं दिख रहा. इसलिए पार्टी वाराणसी से इस आंदोलन का आगाज करेगी.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (PTI)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (PTI)

Advertisement

राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना आक्रामक हो गई है. अयोध्‍या की तरह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पंढरपुर में महासभा की. सेना ने इसमें 5 लाख शिवसैनिकों के जुटने का दावा किया. महासभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रसरकार पर जमकर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि अभी हाल में प्रधानमंत्री महाराष्ट्र आए और कई वायदे किए. इनमें प्रदेश को 8 हजार करोड़ देने की भी बात की लेकिन अबतक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. 

पंढरपुर का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अक्सर विदेश दौरे पर रहते हैं. बकौल ठाकरे, 'प्रधानमंत्री एकबार इस पावन जगह पर आएं तो उनके सारे पाप धुल जाएंगे.' ठाकरे ने आगे कहा, 'मोदी सरकार ने आर्मी के जवानों का वेतन नहीं बढ़ाया लेकिन राफेलजैसे भ्रष्ट सौदे करने में जरा भी हिचक नहीं.' महासभा के लिए पंढरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

Advertisement

राम मंदिर मुद्दे पर भी शिवसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री की कड़ी आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर के मसले पर कुंभकर्ण की नींद सो रही है लेकिन जनता इस बार उसे जगा देगी. उद्धव ने कहा कि वे जल्द ही वाराणसी जाएंगे और राम मंदिर निर्माण का आंदोलन तेजकरेंगे.

हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार पर चुटकी लेते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्यों में हार इस बात का इशारा है कि वहां अब राष्ट्रीय पार्टियां काम नहीं आएंगी. महाराष्ट्र में सूखे की समस्या पर भी ठाकरे ने प्रधानमंत्री को घेरा और कहा कि उन्हें विदेश घूमने की बजाय यहां आना चाहिए और सूखे की मार देखनी चाहिए. इसी दौरान ठाकरे यह भी बोल गए कि 'आप तो जानते ही हैं कि चौकीदार भी आजकल चोरी में शामिल हैं.'

ठाकरे ने कहा, बीजेपी ने मस्जिद तोड़ी और सत्ता प्राप्त कर ली लेकिन आगे अब कुछ नहीं हो रहा. आपने सोहराबुद्दीन केस में खुद को बरी करा लिया लेकिन बाबरी मस्जिद का मसला अब तक लटका हुआ है. बीजेपी को नीतीश कुमार और राम विलास पासवान से राम मंदिर पर राय जाननी चाहिए.नीतीश संघ मुक्त भारत की बात कर चुके हैं, उसके बाद भी गठबंधन जारी है. ठाकरे ने आगे कहा, 'मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे शिवसेना को सत्ता में लाएं, हम प्रदेश की सभी परेशानियों का हल कर देंगे.'   

Advertisement

पंढरपुर से पहले उद्धव ठाकरे ने अयोध्‍या में शिवसैनिकों के साथ लक्ष्‍मण किला मैदान में आर्शीवाद सभा की थी. साथ ही सरयू नदी के तट पर आरती की थी. ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे भी थे. अयोध्या में उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और अपनेपरिवार के साथ लक्ष्मण किला का दौरा भी किया.

Advertisement
Advertisement