scorecardresearch
 

दिल्ली में 35 टुकड़े होने वाली श्रद्धा वाकर के पिता की मौत, बेटी के अंतिम संस्कार का करते रह गए इंतजार

आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं और केस का ट्रायल चल रहा है.

Advertisement
X
श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर की हार्ट अटैक से मौत. (Photo: Aajtak)
श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर की हार्ट अटैक से मौत. (Photo: Aajtak)

श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर की रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ वसई में रहते थे. श्रद्धा वाकर (27) की 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में एक घर में उसके 28 वर्षीय प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफताब किराए के घर में महरौली में रहते थे.

Advertisement

विकास अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से सदमे में थे. वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव के बचे हुए टुकड़ों का इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी यह अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी. चूंकि श्रद्धा के शव के अवशेष ही इस हत्याकांड में प्रमुख साक्ष्य हैं, इसीलिए दिल्ली पुलिस ने इन्हें उसके परिजनों को हैंडओवर नहीं किया. इस मामले का खुलासा श्रद्धा की हत्या के लगभग 6 महीने बाद हुआ. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के थाने में रखा बक्सा, लाश के टुकड़े और अदालतों की दौड़... पिता को आज भी है श्रद्धा वॉल्कर के अंतिम संस्कार का इंतजार

श्रद्धा का परिवार आफताब के साथ उसके रिश्ते को लेकर सहज नहीं था. इस वजह से श्रद्धा ने परिवार के साथ संपर्क तोड़ लिया था. श्रद्धा के दोस्तों ने उसके पिता विकास वाकर को जानकारी दी कि वे उससे ढाई महीने से अधिक समय से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इस सूचना के बाद विकास वाकर ने मुंबई पुलिस में अपनी बेटी श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की छानबीन के बाद पता चला कि श्रद्धा अपने प्रेमी आफताब के साथ दिल्ली में रहती है. मुंबई पुलिस की ओर से इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रद्धा को मारने के बाद आफताब पूनावाला कैसे और कहां बॉडी पार्ट्स खपाता था? 3000 पेज की नई चार्जशीट में पुलिस ने पेश किए गूगल लोकेशन और सर्च हिस्ट्री के सबूत

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की तलाश शुरू की और आफताब को महरौली से उसके किराए के फ्लैट से अरेस्ट किया. पुलिस ने फ्लैट में रखे फ्रिज से श्रद्धा के शव के बचे हुए टुकड़े, खून के धब्बे और अन्य साक्ष्य बरामद किए. पूछताछ में आफताब ने अपना गुनाह कबूल किया. आफताब पूनावाला ने पुलिस को बताया कि 18 मई, 2022 को एक बहस के बाद उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. किसी को भनक भी न लगे और श्रद्धा के शव को आसानी ठिकाने भी लगाया जा सके, इसलिए आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े करके 300 लीटर के फ्रिज में स्टोर कर दिया.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस के निशाने पर आफताब पूनावाला... दिल दहलाने वाली है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की खौफनाक कहानी! 

श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए आफताब ने उसका चेहरा जला दिया था. आफताब पूनावाला श्रद्धा की हत्या के अगले 18 दिनों तक उसके शव के टुकड़ों को हर रात लगभग 2 बजे छतरपुर के जंगलों में ले जाकर फेंकता रहा. आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं और केस का ट्रायल चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement