महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को भिवंडी शहर में की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें से एक आरोपी कैफ इसरार सैय्यद पर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है. ठगी से हासिल की गई रकम को अन्य आरोपियों द्वारा खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था.
पुलिस इंस्पेक्टर अतुल अदुरकर ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर फर्जी बैंक खाते खोले और इन खातों के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक हासिल किया. इनका इस्तेमाल ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करने में किया जाता था.
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोगों को ऑनलाइन ठगी के झांसे में फंसाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेता था. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन में शामिल न होने की अपील की है. साथ ही, पुलिस ने नागरिकों को बिना सत्यापन के किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और बैंक डिटेल्स साझा न करने की सलाह दी है. इस मामले में पुलिस जांच जारी है, और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.