'भारत माता की जय' बोलने को लेकर उठा विवाद दिनों दिन और गरमाता जा रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने एक बार फिर अपना बयान दोहराते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री रहें चाहे ना रहें, लेकिन 'भारत माता की जय' तो सबको बोलना पड़ेगा.
पढ़िए, सीएम फड़नवीस के 6 बड़े बयान-
1. चाहे सीएम पद रहे या जाए, भारत माता की जय तो बोलना पड़ेगा.
2. 'भारत माता की जय' धार्मिक मुद्दा नहीं.
3. 'भारत माता की जय' चर्चा का विषय नहीं.
4. जय न बोलने वालों को देश में रहने का हक नहीं.
5. देश से प्यार नहीं करने वालों को देश में रहने का हक नहीं.
6. नारे को मुद्दा बनाने वाले देश से प्यार नहीं करते.