scorecardresearch
 

बीड में 23 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बीड में 3 साल के युवक को दस लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक विकास बंसोडे एक ट्रक चालक था और उसकी हत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. मृतक के भाई आकाश ने अपनी शिकायत में बताया कि विकास और उसके दोस्त को रस्सियों से बांधकर लोहे के तारों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. 23 साल के युवक को दस लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतक विकास बंसोडे एक ट्रक चालक था और उसकी हत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. एफआईआर में दर्ज शिकायत के अनुसार, ट्रक मालिक भाऊसाहेब क्षीरसागर ने विकास को 12 मार्च को होली मनाने के बहाने घुमरी पिंपरी गांव बुलाया और उसे बंधक बना लिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के भाई आकाश ने अपनी शिकायत में बताया कि विकास और उसके दोस्त को रस्सियों से बांधकर लोहे के तारों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया. 15 मार्च को क्षीरसागर ने आकाश को फोन कर गांव बुलाया. जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ गांव पहुंचा, तो उसे जानकारी मिली कि विकास को अस्पताल ले जाया गया है.

आकाश के अनुसार, दो अज्ञात लोग विकास को चार पहिया वाहन से अस्पताल लाए और बिना कोई जानकारी दिए वहां से चले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद विकास को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने क्षीरसागर और नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी बीड जिला सुर्खियों में रहा था, जब पिछले दिसंबर में मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या कर दी गई थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement