महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए को पकड़ने की कोशिश के दौरान कम से कम छह लोग घायल हो गए. यह घटना वडगांव मावल क्षेत्र के पवना लेक के पास एक कैंपिंग साइट पर हुई, जहां एक मादा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग घबराने लगे और उन्होंने तेंदुए को भगाने या पकड़ने की कोशिश की, जिससे स्थिति बिगड़ गई. शोर-शराबे और कुत्तों के भौंकने से तेंदुआ परेशान हो गया, और जब वह पेड़ से नीचे उतरा तो लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इससे तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने छह लोगों को घायल कर दिया.
वन विभाग के डीसीएफ महादेव मोहिते ने बताया कि मादा तेंदुआ करीब 27 किलोग्राम की थी और डर के कारण पेड़ पर चढ़ गई थी. उन्होंने कहा, 'अगर लोग शांत रहते और तेंदुए को खुद ही वहां से जाने देते, तो ऐसी घटना नहीं होती.'
लेकिन स्थानीय लोग डर गए और उन्होंने रस्सियों और जाल का उपयोग करके तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान तेंदुआ उग्र हो गया और उसने छह लोगों पर हमला कर दिया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर बवधन स्थित बचाव केंद्र भेज दिया.
वन अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया है. इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि वो किसी जंगली जानवर को देखें, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद से उसे पकड़ने की कोशिश ना करें.