scorecardresearch
 

गढ़चिरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 माओवादियों ने किया सरेंडर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गढ़चिरौली पुलिस के समझ छह सबसे वांछित माओवादियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया. ये सभी माओवादी हत्या, अपहरण और सुरक्षा बलों पर हमले जैसे मामलों में वांछित हैं. सरेंडर करने वाले माओवादियों में चार महिलाएं और दो पुरुष हैं.

Advertisement
X
पकड़े गए माओवादी (फोटो-ANI)
पकड़े गए माओवादी (फोटो-ANI)

Advertisement

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गढ़चिरौली पुलिस के समझ छह सबसे वांछित माओवादियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया. ये सभी माओवादी हत्या, अपहरण और सुरक्षा बलों पर हमले जैसे मामलों में वांछित हैं. सरेंडर करने वाले माओवादियों में चार महिलाएं और दो पुरुष हैं. सभी माओवादियों पर 32 लाख 50 हजार रुपए का इनाम है. इसमें एक सीपीआई माओवादी के कंपनी 4 का कमांडर है. जिसकी पहचान गोकुल मडावी के रूप में हुई है.

इससे पहले 20 जुलाई को झारखंड की सरायकेला-खरसावा जिला पुलिस ने पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहे चार माओवादी गुरिल्लाओं को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुशील टुडू, बुधराम मांझी, श्रीराम मांझी और रामू लोहरा शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन के साथ ही मारे गए सुरक्षाकर्मी का एक सिम कार्ड भी जब्त किए थे.

Advertisement

कोल्हान रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने आईएएनएस को फोन पर बताया था, 'पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल चार माओवादी गुरिल्लाओं को एक पुलिस दल ने गिरफ्तार किया. सुनील टुडू को टीम द्वारा ईचागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उसी की मदद से अन्य माओवादियों को भी गिरफ्तार किया गया था.'

पुलिस के अनुसार, 14 जून को सरायकेला-खरसावा जिले के कुकरू हाट में महाराज परमानिक माओवादी समूह द्वारा पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. माओवादियों द्वारा तीन सदस्यों वाले सात समूहों का गठन किया गया था.

Advertisement
Advertisement