मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोने की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई ने खुफिया जानकारी के आधार पर एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के एक गिरोह को पकड़ा, जो सोने की तस्करी और उसे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाने में शामिल था.
जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों का एक गिरोह छोटे-छोटे बैचों में सोने की तस्करी कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने छापेमारी की और दो एयरपोर्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा. वो भी तब जब वे तस्करी किए गए सोने को एयरपोर्ट के बाहर ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- सोने की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, DRI ने जब्त किया करोड़ों का सामान
गिरफ्तारी और बरामदगी
इसके बाद की कार्रवाई में दो रिसीवर भी पकड़े गए. जांच में 5 अंडाकार आकार के कैप्सूल और मोम के रूप में सोने की धूल के 2 पैकेट बरामद किए गए. जांच के दौरान यह पता चला कि सोने का शुद्ध वजन 6.05 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 4.84 करोड़ रुपये आंकी गई. वहीं बरामद 6.05 किलोग्राम सोने को जब्त कर लिया गया और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सभी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित लिंक की जांच कर रहा है.
तस्करी का अनोखा तरीका
वहीं गिरोह एयरपोर्ट पर काम करने की आड़ में छोटे-छोटे बैचों में सोने को लाता और उसे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाता था. वे सोने को कैप्सूल के रूप में या मोम की आड़ में छिपाकर तस्करी करते थे. डीआरआई ने बताया कि हाल के दिनों में सोने की तस्करी के मामलों में तेजी आई है. एयरपोर्ट कर्मचारियों की मिलीभगत इस समस्या को और गंभीर बना रही है. विभाग ने ऐसे मामलों पर नजर रखने और तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.