scorecardresearch
 

ATM से बदमाशों ने लूटे 23 लाख... CCTV में न कैद हो वारदात इसलिए डाल दिया तरल पदार्थ

महाराष्ट्र के सोलापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक एटीएम से 23 लाख रुपये लूट लिए. इस संबंध में जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के सोलापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरों ने रात में राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से 23 लाख रुपये चुरा लिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: 52 कैमरों की मदद से दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर व्यापारी से की थी लूट

अधिकारी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से चोरों ने 23 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह बैंक सोलापुर के बार्शी शहर में परांदा रोड पर स्थित है. चोरी की वाकया एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि, घटना सीसीटीवी में कैद न हो इसके लिए चोरों ने सीसीटीवी पर तरल पदार्थ छिड़क दिया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 2 करोड़ के iPhone चोरी का खुलासा, दोस्त निकला मास्टरमाइंड, पांच गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि लुटेरे सुबह करीब चार बजे बैंक का शटर तोड़कर एटीएम बूथ में घुसे थे. वे 23 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में एटीएम से चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: लॅपटॉप चोरी करने वाले बंटी- बबली नागपुर से गिरफ्तार, मचा चुके हैं 15 लाख तक की लूट

इससे पहले भी चोर एटीएम लूटने की इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement