महाराष्ट्र के नागपुर में आईपीएल सट्टा खेलने वाले युवक ने बड़ी रकम हारने के बाद सुसाइड कर लिया. बेटे की मौत के बाद से मां का हाल बेहाल था. फिर उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. बेटे के अंतिम संस्कार वाले दिन ही मां ने यह खौफनाक कदम उठाया. इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. महिला की बेटी मुंबई में रहकर नौकरी करती है और पति का कारोबार है.
दरअसल, घटना नागपुर के लकडगंज क्षेत्र के छापरुनगर परिसर की है. यहां पर रहने वाले कारोबारी नरेश वाघवानी के बेटे खितेन वाघवानी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने भी फिलाइल पीकर अपनी जान दे दी.
पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेश वाघवानी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका इतवारी में मसाले का होलसेल कारोबार है. घर में पत्नी दिव्या वाघवानी और बेटा खितेन वाघवानी थे. बेटी मुंबई में नौकरी करती है. नरेश का बेटा खितेन अपने पिता के साथ मसाले की दुकान में बैठा करता था.
पहले बेटे की मौत फिर मां की गई जान
पुलिस ने आगे बताया कि बीती 21 मई को नरेश अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे और खितेन घर पर अकेला था. जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो देखा कि खितेन कमरे में मौजूद पंखे पर रस्सी से फांसी का फंदाकर लटका हुआ है. बेटे को लटका देखा नरेश और उनकी पत्नी की चीख निकल गई.
आस-पास रहने वालों की मदद से खितेन को नीचे उतारा गया था और इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था. यहां जांच के बाद खितेन के शव को परिवार को सौंप दिया गया था.
बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां
खितेन की मौत होना उसकी मां दिव्या बर्दाश्त नहीं कर पाई और फिर उसने भी रखे में रखा फिनाइल पी लिया और फिर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पत्नी और बेटे की मौत से नरेश बुरी तरह से टूट गए. परिवार में अब वो और उनकी बेटी है.
IPl सट्टा खेलता था खितेन
पुलिस के मुताबिक, सामने आया है कि खितेन IPL सट्टा खेला करता था. वह बड़ी रकम हार गया था. इसके बाद से बुकी उसे परेशान कर रहे थे और पैसा मांग रहे थे. इसी के चलते खितेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले पर नागपुर सिटी जोन 5 के डीसीपी गोरख भामरे का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरु कर दी गई है.