scorecardresearch
 

'Sorry शिंदे साहब, मुझे एक मौका दें...', पुणे ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने के बाद BMW सवार युवक ने मांगी माफी

पुणे में ट्रैफिक स्टॉप पर पेशाब करने वाले युवक गौरव आहूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तारी से पहले गौरव ने एक वीडियो भी बनाया था. जिसमें उसने जनता और सरकार से माफी मांगते हुए एक मौका देने की बात कही थी.

Advertisement
X
पुणे ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने के बाद युवक ने मांगी माफी
पुणे ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने के बाद युवक ने मांगी माफी

पुणे में ट्रैफिक स्टॉप पर पेशाब करने वाले युवक गौरव आहूजा को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन गिरफ्तारी से पहले उसने माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. वीडियो में उसने कहा, "कल की घटना के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं. मैं पुणे, महाराष्ट्र और भारत के लोगों से माफ़ी मांगता हूं. मैं पुलिस विभाग और [एकनाथ] शिंदे साहब से माफ़ी मांगता हूं. कृपया मुझे माफ़ करें और मुझे एक मौका दें, ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा."

Advertisement

घटना के बाद आहूजा 8 मार्च को पुणे से कोल्हापुर गया. कोल्हापुर शहर में प्रवेश करने से पहले उसने अपनी बीएमडब्ल्यू रोकी और धारवाड़ की यात्रा के लिए एक अन्य वाहन किराए पर लेने में मदद के लिए एक स्थानीय ऑटो-रिक्शा चालक की सहायता ली.  हालांकि, संकेश्वर पहुंचने पर उसने अचानक अपना गंतव्य बदल दिया और ड्राइवर से उसे पुणे वापस ले जाने के लिए कहा. यरवदा लौटने पर उसने ड्राइवर से अपना माफ़ीनामा वीडियो बनाने का अनुरोध किया. इसके बाद वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को भेज दिया.

यह भी पढ़ें: पुणे: ट्रैफिक सिग्नल पर कार रोककर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, Video वायरल होने के बाद से था फरार

सतारा जिले से आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने आखिरकार महाराष्ट्र के सतारा जिले में आहूजा को ट्रैक किया. यहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उसे कानूनी कार्रवाई के लिए यरवदा पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस ने उस दौरान कार में मौजूद उसके दोस्त भाग्येश ओसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को संदेह है कि घटना के समय दोनों नशे में थे. फिलहाल शराब के नशे का पता लगाने के लिए ओसवाल को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. 

Advertisement

आहूजा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें सार्वजनिक उपद्रव, लापरवाही से गाड़ी चलाना और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है. इसके अलावा रिपोर्ट बताती है कि आहूजा और उनके पिता मनोज आहूजा का जुए से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का इतिहास रहा है. 2021 में आहूजा को सिर्फ 20 साल की उम्र में अवैध क्रिकेट सट्टा संचालन चलाने वाले गिरोह का हिस्सा होने के नाते नामजद किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement