मुंबई की कोर्ट ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दक्षिण कोरियाई लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों की पुलिस हिरासत पांच दिसंबर तक बढ़ा दी है. दोनों युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज गया था. उन्हें शुक्रवार को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां पुलिस ने युवकों की हिरासत बढ़ाए मांगी क्योंकि जांच अभी जारी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और दोनों को 5 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के कुछ घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिसमें मुंबई के खार इलाके में कोरियन यूट्यूबर युवती का यौन उत्पीड़न दिखाया गया था.
वायरल वीडियो में एक युवक युवती करीब आता दिख रहा है. विरोध करने पर भी वह युवती का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करता है. जैसे ही युवती घटनास्थल से दूर जाने लगी, वह युवक फिर से एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर आया, उसे लिफ्ट देने की पेशकश की. जिसे युवती ने मना कर दिया.
पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो मिलने के बाद घटना का संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज की. मामले में 19 और 21 साल की उम्र के दो युवकों को पास के बांद्रा से पकड़ा गया था.