scorecardresearch
 

'क्या महाविकास अघाड़ी सरकार सेक्युलर है', राज्यसभा चुनाव से पहले CM उद्धव को सपा की चिट्ठी

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सपा नेता की चिट्ठी से महाविकास अघाड़ी के लिए मुश्किलें हो सकती हैं. सपा के 2 विधायकों के वोट गठबंधन के लिए काफी अहम हैं.

Advertisement
X
सपा नेता अबू आजमी ने सीएम ठाकरे को चिट्ठी लिखी है
सपा नेता अबू आजमी ने सीएम ठाकरे को चिट्ठी लिखी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा चुनाव से पहले सपा की चिट्ठी
  • MVA के लिए सपा के दो वोट अहम

राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार से नाराजगी जताई है. पार्टी के नेता अबू आजमी ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अल्पसंख्यक समुदाय की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल सभी दलों ने शिवसेना के दूसरे प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है. सपा भी इसमें शामिल है. लेकिन ऐन मौके पर अब अबू आजमी की इस चिट्ठी पर शिवसेना की चिंता बढ़ सकती है. सपा के दो विधायकों के वोट एमवीए गठबंधन के  लिए काफी अहम हैं.

अबू आजमी की चिट्ठी में क्या लिखा है? 
सीएम उद्धव ठाकरे की लिखी चिट्ठी में अबू आजमी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के ढाई साल होने के बावजूद राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके साथ ही अबू आजमी ने पूछा कि क्या महाविकास अघाड़ी सरकार सेक्युलर है, या फिर अघाड़ी का चेहरा नए हिंदुत्व का है जिसकी बात उद्धव ठाकरे जी  आज कल बार-बार कर रहे हैं.

Advertisement

कौन-कौन हैं चुनावी मैदान में?
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व विधायक अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक शामिल हैं. वहीं शिवसेना ने संजय राऊत और संजय पवार को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से यूपी से ताल्लुक रखने वाले इमरान प्रतापगढ़ी, एनसीपी ने अपने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को फिर एक बार मौका दिया है. गणित के हिसाब से देखें तो बीजेपी सबसे मजबूत स्थिति में हैं. महाराष्ट्र में एक उम्मीदवार जीतने के लिए कम से कम 42 वोटों की जरूरत है. बीजेपी के पास 106 विधायक हैं और उसे 7 अन्य का समर्थन मिला है. इस हिसाब से बीजेपी को 2 सीटें जीतने में आसानी रहेगी. लेकिन तीसरे सीट के लिए उसे 13 वोटों की जरूरत पड़ेगी. 

 

Advertisement
Advertisement