महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्पा मालिक के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर 25 साल की युवती से संबंध बनाए थे. आरोपी ने पिछले नौ महीनों में कई मौकों पर यह अपराध किया.
नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ऐरोली इलाके के स्पा संचालक ने अपने यहां काम करने वाली युवती से शादी करने और सैलरी बढ़ाने का वादा करके ठाणे शहर में उसके घर पर बलात्कार किया. जब महिला ने उसकी इच्छा के आगे झुकने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्पा मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.