scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला स्पाइसजेट का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

इस फ्लाइट में 183 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
X
रनवे गीला होने से फिसला
रनवे गीला होने से फिसला

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मंगलवार रात लैंडिंग के दौरान स्पाइस जेट विमान का पहिया रनवे पर फिसल गया और विमान रनवे से दूर चला गया.

बताया जा रहा है कि विमान संख्या SG-703 वाराणसी से मुंबई आ रहा था. जब विमान की लैंडिंग हुई तो रनवे पर उसका पहिया फिसल गया. जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे काफी गीला था, जिसके चलते विमान की लैंडिंग के वक्त उसका पहिया रनवे पर फिसला. 

सभी यात्री सुरक्षित

इस फ्लाइट में 183 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

इस हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है. रात 10 बजे के बाद खबर लिखे जाने तक एयरपोर्ट से फ्लाइट् की आवाजाही बंद थी.

Advertisement
Advertisement