scorecardresearch
 

शिरडी में बड़ा हादसा, रनवे पर फिसला विमान, आगे का पहिया टूटा

महाराष्ट्र के शिरडी में स्पाइस जेट का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में विमान का सामनेवाला पहिया टूट गया है. स्पाइस जेट का विमान दिल्ली से शिरडी की ओर जा रहा था. शिरडी में विमान के लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ.

Advertisement
X
शिरडी एयरपोर्ट पर हादसाग्रस्त विमान (फोटो-आजतक)
शिरडी एयरपोर्ट पर हादसाग्रस्त विमान (फोटो-आजतक)

Advertisement

महाराष्ट्र के शिरडी में स्पाइस जेट का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में विमान का सामनेवाला पहिया टूट गया है. स्पाइस जेट का विमान दिल्ली से शिरडी की ओर जा रहा था. शिरडी में विमान के लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ. स्पाइस जेट  B737-800 ने दिल्ली से शिरडी के लिए उड़ान भरी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर को हुआ है. जब विमान शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तो रनवे से बाहर चला गया. हादसे में विमान का अगला चक्का टूट गया. हालांकि खैरियत ये रहा कि चालक दल और विमान में बैठे पैसेंजर्स को कोई चोट नहीं आई. हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्पाइस जेट इस हादसे की जांच कर रहा है. 

इस एयरपोर्ट पर सवार यात्रियों की संख्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है, सूत्रों ने कहा कि इस हादसे के कारण हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही ठप्प हो गई है. बता दें कि शिरडी एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है जहां बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बाद में, एक स्पाइसजेट प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सामान्य प्रक्रिया के तहत विमान से उतारा गया. शिरडी एयरपोर्ट का उद्घाटन साल 2017 में हुआ है. शिरडी मंदिर से ये एयरपोर्ट 14 किलोमीटर दूर है. यहां पर 19वीं सदी में बने साईं बाबा का विशाल मंदिर है, इस वजह से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

Advertisement
Advertisement