scorecardresearch
 

मुंबईः सौतेला बाप करता था अश्लील हरकत, बेटी ने वीडियो बनाकर खोली पोल

कहते हैं मोबाइल बच्चों को बिगाड़ रहा है, लेकिन इसी के जरिए एक 15 साल की बच्ची ने अपने सौतेले बाप की अश्लील हरकतों का वीडियो बनाया और फिर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया. आरोपी बाप बेटी का शारीरिक शोषण करता था, लेकिन मां को बेटी की शिकायत पर यकीन नहीं हो रहा था.

Advertisement
X
सौतेला बाप करता था अश्लील हरकत, बेटी ने वीडियो बना खोली पोल
सौतेला बाप करता था अश्लील हरकत, बेटी ने वीडियो बना खोली पोल

कहते हैं मोबाइल बच्चों को बिगाड़ रहा है, लेकिन इसी के जरिए एक 15 साल की बच्ची ने अपने सौतेले बाप की अश्लील हरकतों का वीडियो बनाया और फिर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया. आरोपी बाप बेटी का शारीरिक शोषण करता था, लेकिन मां को बेटी की शिकायत पर यकीन नहीं हो रहा था.

Advertisement

जब मां को बेटी की बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उसने अपने सौतेले बाप की काली करतूत का वीडियो बना डाला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना मुंबई के कल्याण की है. अब मां को पछतावा हो रहा है कि उसने अपनी नाबालिग बेटी की बात क्यों नहीं मानी.

महिला की 15 साल बेटी मां को बताने की कोशिश कर रही थी कि मां के नौकरी पर जाने के बाद सौतेला बाप उसका शारीरिक शोषण करता है, लेकिन मां इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हुई. आखिरकार बेटी ने अपने साथ अश्लील हरकतें करते सौतेले बाप का वीडियो बना लिया. तब जाकर मां की आंखें खुलीं. 58 साल का आरोपी सौतेला बाप दो साल से बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था, लेकिन मां को अपने पति पर बेटी से ज्यादा यकीन था.

Advertisement

मां ने बताया, 'वो कहता था कि वो मेरे टच को गलत समझती है, इसलिए ऐसा कह रही है. मैं उसे अपनी अमेरिका वाली बेटी की तरह समझता हूं.'

पीड़ित लड़की ने ये क्लिप अपने फोन से रिकॉर्ड की, जिसे देखकर मां की आंखे खुली की खुली रह गईं, औऱ पुलिस में मामला दर्ज करावाया.

Advertisement
Advertisement