कहते हैं मोबाइल बच्चों को बिगाड़ रहा है, लेकिन इसी के जरिए एक 15 साल की बच्ची ने अपने सौतेले बाप की अश्लील हरकतों का वीडियो बनाया और फिर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया. आरोपी बाप बेटी का शारीरिक शोषण करता था, लेकिन मां को बेटी की शिकायत पर यकीन नहीं हो रहा था.
जब मां को बेटी की बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उसने अपने सौतेले बाप की काली करतूत का वीडियो बना डाला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना मुंबई के कल्याण की है. अब मां को पछतावा हो रहा है कि उसने अपनी नाबालिग बेटी की बात क्यों नहीं मानी.
महिला की 15 साल बेटी मां को बताने की कोशिश कर रही थी कि मां के नौकरी पर जाने के बाद सौतेला बाप उसका शारीरिक शोषण करता है, लेकिन मां इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हुई. आखिरकार बेटी ने अपने साथ अश्लील हरकतें करते सौतेले बाप का वीडियो बना लिया. तब जाकर मां की आंखें खुलीं. 58 साल का आरोपी सौतेला बाप दो साल से बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था, लेकिन मां को अपने पति पर बेटी से ज्यादा यकीन था.
मां ने बताया, 'वो कहता था कि वो मेरे टच को गलत समझती है, इसलिए ऐसा कह रही है. मैं उसे अपनी अमेरिका वाली बेटी की तरह समझता हूं.'
पीड़ित लड़की ने ये क्लिप अपने फोन से रिकॉर्ड की, जिसे देखकर मां की आंखे खुली की खुली रह गईं, औऱ पुलिस में मामला दर्ज करावाया.