महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर मिलने से खलबली मच गई. प्लेटफार्म नंबर एक के पास पीपल के पेड़ के नीचे दो बॉक्स में 54 डेटोनेटर पुलिस ने जब्त किए हैं. इस मामले में रेलवे पुलिस के डीसीपी मनोज पाटील ने बताया कि रेलवे के एक सफाई कर्मचारी ने विस्फोटक मिलने की सूचना कल्याण जीआरपी को दी.
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच गई. यहां दो बॉक्स मिले. जांच करने पर उनके अंदर से 54 डेटोनेटर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. डीसीपी पाटील ने बताया कि यह खदान और उत्खनन के काम में धमाका करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डेटोनेटर हैं.
पुलिस ने ली डॉग स्क्वॉड की भी मदद
उन्होंने यह भी बताया कि लाइसेंस धारक को यह डेटोनेटर बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ कांडे तुरंत अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे.
बक्स का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने डेटोनेटर सहित दोनों बक्स जब्त कर लिए. इसके साथ ही पुलिस के डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. इन बक्स को कुत्ते की मदद से चेक किया गया.
इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस
अब पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस मकसद से यह विस्फोटक पदार्थ यहां लाए गए थे? किसने ऐसे ही रेलवे स्टेशन के पास यह डेटोनेटर रख दिए? क्या यह किस बड़ी साज़िश का हिस्सा तो नहीं है?
ऐसे तमाम सवाल मुंह उठाए खड़े हैं, जिनके जवाब तलाशना रेलवे पुलिस की जिम्मेदारी है. इसकी जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम बना दी है. सीसीटीवी की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश भी की जा रही है.