scorecardresearch
 

कुवैत से नाव चुराकर समुद्री रास्ते से मुंबई ले आए, किसी को नहीं लगी भनक!

गेटवे ऑफ इंडिया पर कुवैत की एक संदिग्ध बोट को मुंबई पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अरब सागर से पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, कन्याकुमारी जिले के तीन तमिल मछुआरे कोलाबा पुलिस स्टेशन की हिरासत में हैं. उनकी पहचान एंटनी, निडिसो डिटो और विजय एंटनी के रूप में की गई है. मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement
X
संदिग्ध नाव.
संदिग्ध नाव.

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर कुवैत की एक संदिग्ध बोट को मुंबई पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अरब सागर से पकड़ा है. बोट में 3 लोग थे, लेकिन तीनों भारतीय हैं और तमिलनाडु के रहने वाले हैं. बोट को गेटवे पर खड़ा कर दिया गया है और उसकी जांच की गई है. फिलहाल, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, कन्याकुमारी जिले के तीन तमिल मछुआरे कोलाबा पुलिस स्टेशन की हिरासत में हैं. उनकी पहचान एंटनी, निडिसो डिटो और विजय एंटनी के रूप में की गई है. मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मछुआरों ने पूछताछ में कहा कि बकाया और वेतन का भुगतान नहीं करने पर उन्होंने अपने मालिक की बोट चुरा ली थी.

अत्याचार और शोषण का लगाया आरोप

वे एक मछली पकड़ने वाली कंपनी में काम करते थे, जिसमें उन्होंने मालिक और नियोक्ता पर अत्याचार और शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नियमित रूप से पीटा जाता था और समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था. उनके पासपोर्ट भी छीन लिए गए, इसलिए उन्होंने मालिक की बोट चुरा ली.

बोट को ताज होटल के पास सुरक्षित रखा गया

एक अधिकारी ने कहा, वे 12 दिनों से बिना रुके नौकायन कर रहे हैं. जब हमने उन्हें देखा, तो उन्होंने तीन, चार दिनों से खाना नहीं खाया था. क्योंकि उनका राशन खत्म हो गया था. हमें अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन नाव को हटा दिया गया है और ताज होटल के पास सुरक्षित रखा गया है.

Advertisement

मामले में कोलाबा पुलिस ने कही ये बात

कोलाबा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, सौभाग्य से वे मछुआरे हथियार और विस्फोटक सामग्री नहीं ले जा रहे थे. लेकिन क्या होता अगर यह 26/11 के हमलों की पुनरावृत्ति हो सकती थी. ऐसी सुरक्षा चूक के लिए कौन जिम्मेदार होता? इतनी लंबी दूरी से मुंबई की ओर जाने वाली नाव पर किसी का ध्यान नहीं गया? वर्तमान में बोट गेटवे ऑफ इंडिया पर सुरक्षित रूप से खड़ी है. कुवैती नाव गेटवे ऑफ इंडिया पर अरब सागर के माध्यम से भारतीय तटों तक पहुंचने में कैसे कामयाब रही?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement