महाराष्ट्र के चिपलून में बीजेपी और उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हो गया. ये घटना उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव के ऑफिस के सामने हुई. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नीलेश राणे की कार पर पथराव किया गया था. इसके चलते चिपलून में अफरा-तफरी मच गई. राणे और जाधव के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों पार्टियों के नेता आपस में भिड़ गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
विधायक भास्कर जाधव ने हाल ही में उद्धव ठाकरे के कंकावली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की आलोचना की थी. नाराज पूर्व सांसद नीलेश राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भास्कर जाधव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने घोषणा की कि हम उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक बैठक करेंगे और वहां बात करेंगे.
नीलेश राणे आज दोपहर गुहागर के लिए निकले थे. साढ़े चार से पांच बजे के बीच नीलेश राणे का काफिला चिपलून में उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव के दफ्तर के सामने से गुजर रहा था, तभी कार पर पथराव हो गया. दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जैसे ही भारी भीड़ जमा हुई पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पथराव में सात से आठ कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुहागर तालुका में पटपन्हाले कॉलेज के पास हुई. गुहागर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नीलेश राणे और शिवसेना (यूबीटी) नेता भास्कर जाधव के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद राणे जब एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होने जा रहे थे तो किसी ने उनकी कार पर कथित तौर पर पथराव किया.
अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घटनास्थल पर एकत्र हो गए और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि झड़प में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.