पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे काली स्याही उड़ेल दी गई. घटना मुंबई की है, जब वह अपने घर से निकले ही थे. कुलकर्णी ने इसका आरोप शिवसेना पर लगाया है.
दरअसल, सुधींद्र सोमवार शाम ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन करने वाले थे. शिवसेना ने यह कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी थी. कुलकर्णी ने कहा कि वह यह कार्यक्रम रद्द नहीं करने वाले. यह तो होकर रहेगा.
आज तक से बातचीत में सुधींद्र ने कहा कि मैं गाड़ी में बैठ ही रहा था कि शिवसेना के 10-15 कार्यकर्ता आए और मुझे घेर लिया. मुझे ऐसी गालियां दी जो हिंदुत्व को शोभा नहीं देतीं. फिर उन्होंने मुझ पर काली स्याही उड़ेल दी.घटना की प्रतिक्रिया में कुलकर्णी बोले- 'मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि सबको सन्मति दे भगवान.'
दिग्विजय बोले- ये देसी तालिबान
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कसूरी की किताब हर हाल में लॉन्च होनी चाहिए. ऐसी तालिबानी गुंडागर्दी के खिलाफ सभी उदारवादियों को सामने आना चाहिए और इस किताब के विमोचन के पक्ष में खड़े होना चाहिए. भारत में ऐसी असहिष्णुता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. हम हिंदुस्तान में देसी तालिबान नहीं चाहते.
Such Intolerance in India can't be tolerated. First Ghulam Ali concert and now Kasuri's book launch. We don't want a Desi Taliban in India
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2015
इसलिए बनाया निशाना?
दरअसल, इस किताब का विमोचन ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन कर रहा है और सुधींद्र कुलकर्णी इसके अध्यक्ष हैं. यह कार्यक्रम जहां होना है, उस स्थल के निदेशक को भी शिवसेना पत्र लिखकर इसे रद्द करने को कह चुकी है. इस वजह से सुधींद्र रविवार रात शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री गए थे. लेकिन मुलाकात विफल रही थी. सुधींद्र उन्हें कह आए थे कि विमोचन रद्द नहीं होगा.
CM ने सुरक्षा बढ़ाई, चेतावनी भी दी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि कसूरी और इस कार्यक्रम को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम इस कार्यक्रम में जताए जाने वाले विचारों से सहमति रखते हैं. भारत विरोधी प्रोपैगेंडा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गुलाम अली का शो हुआ था रद्द
इससे पहले पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली का शो भी शिवसेना के विरोध के कारण ही रद्द हुआ था. अब
पाकिस्तान के ही पूर्व विदेश मंत्री कसूरी को लेकर शिवसेना और बीजेपी में
टकराव बढ़ा है.