scorecardresearch
 

टेस्ट पर निकला लड़ाकू विमान सुखोई 30MKI नासिक में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार सुबह वायुसेना का सुखोई-30 MKI विमान क्रैश कर गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं. बताया जा रहा है कि ये फाइटर प्लेन अभी टेस्ट पर था जिस दौरान ये क्रैश हो गया.

Advertisement
X
क्रैश हुआ सुखोई-30
क्रैश हुआ सुखोई-30

Advertisement

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार सुबह लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI क्रैश कर गया. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ये फाइटर प्लेन अभी टेस्ट पर था जिस दौरान ये क्रैश हो गया. ये विमान अभी Hindustan Aeronautics Limited (HAL) में अंडर प्रोडक्शन था.

ये विमान नासिक के पास एक खेत में विमान क्रैश हुआ. हादसे के बाद विमान के मलबे के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. अभी यह नहीं साफ हो पाया है कि सुखोई के क्रैश होने के पीछे क्या वजह है.

अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के केदारनाथ में एक मिग-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलीकॉप्टर में कंस्ट्रक्शन का सामान भरा था. सभी सवार सुरक्षित हैं लेकिन हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ये हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था.

Advertisement

गौरतलब है कि सुखोई सु-30 एक रूसी निर्मित, दो इंजन वाला सैन्य विमान है जो हर मौसम में सफलतापूर्वक सैन्य मिशन में काम आता है.

Advertisement
Advertisement