scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: BJP कोर कमेटी की बैठक शुरू, चंद्रकांत पाटिल बोले- हमफ्लोर टेस्ट के लिए तैयार

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. विधानसभा में बुधवार तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर हो रही है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल (फाइल)
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल (फाइल)

Advertisement

  • मुंबई में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू
  • CM फडणवीस के आवास पर हो रही बैठक
  • पाटिल- हम बहुमत साबित करने को तैयार

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. विधानसभा में बुधवार तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर हो रही है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर आयोजित बैठक में महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव, आशीष शेलार, रावसाहेब दानवे, गिरीश महाजन समेत कई नेता मौजूद हैं. बैठक में बहुमत साबित करने की रणनीति बनाई जा रही है. बीजेपी को कल शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करना है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने को तैयार हैं.

Advertisement

एनसीपी नेताओं से मिले अजित

सुप्रीम कोर्ट के आज मंगलवार के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने डिप्टी सीएम अजित पवार उनके आवास पर पहुंच गए. इससे पहले अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेताओं के साथ बैठक की. गुप्त स्थान पर हुई इस बैठक में एनसीपी नेताओं ने अजित पवार को मनाने की कोशिश की. इस दौरान नेताओं ने अजित पवार से इस्तीफा देने की मांग की.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार हमारी बात समझ रहे हैं. इस्तीफे पर अजित ने जल्द फैसला लेने को कहा है. वह थोड़ी देर में फैसला लेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर अदालत के फैसले का स्वागत किया और कहा, 'लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए मैं SC के प्रति आभारी हूं. ये काफी खुशी कि बात है कि महाराष्ट्र का फैसला संविधान दिवस के दिन आया है.'

Advertisement
Advertisement