scorecardresearch
 

SC ने कहा- महाराष्ट्र में बंद नहीं होंगे डांस बार, राज्य सरकार की शर्तों पर जवाब तलब

बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके लाइसेंस जारी करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से लगाई जा रही अतिरिक्त शर्तों का विरोध किया था.

Advertisement
X

महाराष्ट्र में डांस बार दोबारा शुरू करने के मामले में आ रही रुकावटों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने साफ कहा कि राज्य में डांस बार बंद नहीं होंगे. सरकार ने जो नए नियम लगाए हैं उन पर जवाब दे.

बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके लाइसेंस जारी करने के मामले में राज्य पुलिस की ओर से लगाई जा रही अतिरिक्त शर्तों का विरोध किया था. कोर्ट ने पुलिस को 1 मार्च के पहले जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि दोबारा डांस बार खोलने के फैसले को बदला नहीं जाएगा.

याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने लाइसेंस के लिए 24 नई शर्तें लगाई हैं.

Advertisement
Advertisement