महाराष्ट्र में रविवार को हुए बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने सभी को हैरान कर दिया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने चाचा शरद पवार को झटका देते हुए डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है और शिंदे सरकार में शामिल हो गए. उनके साथ एनसीपी के 18 विधायक भी हैं और इनमें से 9 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है. इस सबको लेकर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. इसमें उन्होंने कहा कि अजित पवार से बात हुई है, अगर वह वापस आते हैं तो उन्हें खुशी होगी.
इस दौरान सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार अब भी मेरे भाई हैं और उनके लिए दिल में हमेशा प्यार रहेगा. अगर कोई सीखना चाहता है कि संकट को अवसर में कैसे बदला जाता है, तो हमें शरद पवार को देखना चाहिए. समय तय करेगा कि हमें आगे बड़ा संघर्ष करना होगा या नहीं. एनसीपी हमारा परिवार है. मैं इसमें दो दशकों से अधिक समय से काम कर रही हूं. शरद पवार सभी को अपने बच्चे की तरह मानते हैं. आज जो संकट हुआ, उसके कुछ कारण हो सकते हैं. हम इसका विश्लेषण करेंगे.
'अजित दादा हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे'
उन्होंने कहा कि 2019 के घटनाक्रम के बाद मुझ पर कुछ ज़िम्मेदारियां आ गई हैं और मैं और अधिक परिपक्व हो गई हूं. लेकिन अजित दादा हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे, चाहे कुछ भी हो. हमारे बीच कभी भी झगड़े नहीं हो सकते क्योंकि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहस करना और झगड़े करना पसंद करते हैं. मैं जानती हूं कि अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्थान के बीच कैसे रेखा खींचनी है.
सुप्रिया सुले ने कहा कि देखते हैं कहानी कैसे आगे बढ़ती है. यह कोई इंस्टेंट कॉफ़ी नहीं है कि हम अंतिम निर्णय ले सकें. मेरे और अजित पवार दोनों के बीच जो चर्चा हुई, वह व्यक्तिगत है और हर चीज आपके साथ साझा नहीं की जा सकती. मैं हमेशा हमारे सभी विधायकों से बात करती हूं. मैंने उनसे कल और आज भी बात की है.
'बीजेपी हमारे नेताओं का स्वागत कर रही है'
उन्होंने कहा कि मैं गपशप में शामिल नहीं होती. मैं वह नहीं हूं जो यह तय करती है कि पार्टी का राज्य प्रमुख कौन होगा. वैसे भी, शरद पवार ने राज्य प्रमुख की नियुक्ति पर निर्णय लेने के लिए 6 जुलाई को एक बैठक बुलाई है. हमें राष्ट्रवादी भ्रष्ट पार्टी कहने वाली बीजेपी हमारे नेताओं का स्वागत कर रही है. कैसे? उनसे पूछना चाहिए. मैं हमेशा जानती हूं कि पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दे अलग-अलग हैं और मैं उनसे अलग तरह से निपटती हूं. बीजेपी के उम्मीदवार कौन होंगे, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. मैं दूसरों के घर में झांकने की बजाय अपने घर पर ध्यान दूंगी.
9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते: जयंत पाटिल
एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि हमारी राज्य अनुशासन समिति में शिकायत की गई, जिसके बाद अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल द्वारा दायर की गई है. हम इसे फिजिकली भी प्रस्तुत करेंगे. हमने इसे व्हाट्सएप और मैसेज पर भी सबमिट किया है. साथ ही हमने विधानसभा स्पीकर से कल जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. हमने चुनाव आयोग से भी संपर्क किया है कि सभी जिलों के प्रभारी पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार के साथ हैं.9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते. उनके द्वारा ली गई शपथ पार्टी लाइन के खिलाफ है.