मुंबई के समीप आरे के जंगल में मेट्रो के लिए 2700 पेड़ काटने का विरोध अब मुखर होने लगा है. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सोले ने भी इस प्रोजेक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुले ने गुरुवार को ट्वीट कर इस पर विरोध जताया.
सुप्रिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कोट करते हुए लिखा कि आरे के जंगल में हरे पेड़ों की कटाई का मैं मजबूती से विरोध करती हूं. एनसीपी सांसद ने सतत विकास को भविष्य का रास्ता बताते हुए मेट्रो के लिए पेड़ काटने की बजाय अन्य विकल्प सोचने की जरूरत बताई है. सुप्रिया के यह ट्वीट मुंबई मेट्रो के लिए कार शेड का निर्माण कराने के लिए आमेर के जंगल में 2700 से अधिक पेड़ काटने संबंधी आदेश के बाद आए हैं.
Sustainable Development is the path to the future and thus alternates need to be thought of for the Metro rather than chopping the trees. #SaveAareyForest
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 5, 2019
बीएमसी के इस आदेश का सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी कई अन्य हस्तियों ने भी मुखर विरोध किया था. लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा था कि मेट्रो शेड के लिए 2700 से अधिक पेड़ों की हत्या करना आरे के जीव सृष्टि को और सौंदर्य को हानि पहुंचाना, यह बहुत दुःख की बात होगी. मैं इस निर्णय का सख्त विरोध करती हूं.
मेट्रो शेड के लिए 2700 से अधिक पेड़ों की हत्या करना,आरे के जीव सृष्टि को और सौंदय को हानि पहुँचाना ये बहुत दुःख की बात होगी.मैं इस निर्णय का सख़्त विरोध करती हूँ.मैं सरकार को निवेदन करती हूँ की वो अपने इस निर्णय पर फिर एक बार विचार करे,और आरे के जंगल को बचाए #SaveAareyForest
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 4, 2019
लता मंगेशकर ने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का भी निवेदन किया था. इसके अलावा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आरे के जंगल में हजारों पेड़ों की कटाई के आदेश के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर मुंबई की सड़क पर किए गए प्रदर्शन में शामिल हुई थीं.