scorecardresearch
 

सुप्रिया सुले को मिलेगी NCP की कमान? शरद पवार ने दिया ये जवाब

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले की तारीफ की है. सुप्रिया के पार्टी अध्यक्ष बनने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया सुले की एक अलग इच्छा है और वह लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं के अलावा कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
शरद पवार बोले- सुप्रिया केवल लोकसभा चुनाव पर करना चाहती हैं ध्यान केंद्रित
शरद पवार बोले- सुप्रिया केवल लोकसभा चुनाव पर करना चाहती हैं ध्यान केंद्रित

 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले के पार्टी की बागडोर संभालने की संभावना से इनकार किया है. पंढरपुर में मीडिया से बात करते हुए पवार ने स्पष्ट किया कि सुप्रिया सुले पार्टी अध्यक्ष पद संभालने की इच्छुक नहीं हैं क्योंकि वह आगामी लोकसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और इसके लिए अब केवल एक साल का समय बचा है. 

Advertisement

लगाया अटकलों पर विराम

लगातार ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद सुप्रिया सुले एनसीपी की बागडोर संभाल सकती हैं.हालांकि, सुले फिलहाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा किसी अन्य जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं करना चाहती थी.अब पवार ने पहली बार ऐसी अटकलों पर विराम लगा दिया है. साथ ही पवार से जब संसद में सुप्रिया सुले के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होने उन्होंने लगातार सात बार उत्कृष्ट सांसद चुने जाने पर अपनी बेटी की प्रशंसा की. सुप्रिया को आठवीं बार फिर इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.


सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार सांसद हैं. पिछले तीन चुनावों से लगातार उनकी जीत का मार्जन बढ़ता जा रहा है और वह लगातार वोटों की संख्या बढ़ाने में सफल रही हैं. लेकिन प्रतिशत में देखें तो वोट शेयर में उतार-चढ़ाव नजर आया.

Advertisement

लगातार तीन बार से हैं लोकसभा सांसद

सुले ने 2009 में 4 लाख 87 हजार वोट पाकर 66 फीसदी वोट हासिल किए हैं. जबकि 2014 में वह 5 लाख 21 हजार वोटों के साथ 48 फीसदी मत हासिल कर पाई थीं. 2019 के चुनावों में, सुले ने अपनी 6 लाख मतों के साथ 52 फीसदी मत हासिल किए. सुप्रिया सुले को कड़ी चुनौती देने के लिए बीजेपी बारामती पर ज्यादा फोकस कर रही है. 

बीजेपी की नजर बारामती पर

भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पार्टी पवार परिवार के गढ़ में उसी तरह पैर जमाने की कोशिश कर रही है, जैसा कि उसने 2019 के चुनावों में राहुल गांधी को हराकर अमेठी में किया था. इस बार केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की महत्वाकांक्षी 45 प्लस योजना के एक हिस्से तहत बारामती लोकसभा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने का विशेष जिम्मा सौंपा है.

 

Advertisement
Advertisement