scorecardresearch
 

'84 साल के होने के बाद भी ये आदमी रिटायर ही नहीं होता...', अजित के बयान पर पवार फैमिली में छिड़ी जंग, रोहित पवार के बाद सुप्रिया सुले भी भड़कीं

अजित पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग 75 वर्ष की आयु के होने के बाद अपने सक्रिय पेशेवर जीवन को आमतौर पर रोक देते हैं लेकिन कुछ लोग 80 वर्ष से अधिक आयु की होने पर भी राजनीति से सेवानिवृत्त नहीं होना चाहते.

Advertisement
X
अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले
अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. अजित पवार ने जहां शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर निशाना साधा तो वहीं उनके भतीजे रोहित और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार पर पलटवार किया है. विधायक रोहित पवार ने अजीत गुट की आलोचना की. इसके बाद जैसे ही अजित पवार ने पलटवार किया तो रोहित के बचाव में बुआ सुप्रिया सुले आगे आ गईं.

Advertisement

 अजित पवार का शरद पवार पर निशाना

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, 'उम्र होने के बाद कुछ उम्र के बाद रुकना पड़ता है, यह वर्षो से चली आ रही परंपरा हैं, लेकिन कुछ लोग सुनने को तैयार नहीं, हट्ट करते हैं. आदमी 60 में.....राज्य सरकार में 58 साल में रिटायर होते हैं, कुछ लोग 60 में कुछ लोग 65 में रिटायर होते हैं तो कुछ लोग 70 में रिटायर होते है. कुछ लोग 75 में रिटायर  होते हैं लेकिन लेकिन 80 होने 84 साल के होने के बाद भी यह आदमी (शरद पवार) रिटायर नहीं होता है, अरे क्या चल रहा हैं.'

अजित पवार ने कहा, 'हम कही गलत हैं तो बोलो ना हमें...हमारे उतनी धमक और ताकत हैं. मैंने 5 से 6 बार राज्य का उपमुख्यमंत्री पद संभाला हैं. माता बहनों के लिए अच्छे योजना लाए हैं. अदिती तटकरे ने महिला चौथा धोरण लाया है, उसमें महिलाओं को अधिक मान सम्मान कैसे मिलेगा. बच्चे का पहले मां का फिर पिता का फिर सरनेम लगेगा, इसके पहले सिर्फ पिता का नाम और सरनेम लगता था.  जितना बाप का महत्व है उससे ज्यादा मां का महत्व है. यह परंपरा पहले से चली आ रही है इस तरह के निर्णय महायुती की सरकार ले रही है.'

Advertisement

भतीजे को कहा बच्चा

 दरअसल विधायक रोहित पवार ने राकांपा के अजीत गुट की आलोचना की थी. अजीत पवार ने अपने विधायक भतीजे रोहित पवार द्वारा उनके गुट की आलोचना को भी खारिज कर दिया. अजित पवार ने रोहित को “एक बच्चा करार दिया. इसके बाद रोहित के बचाव में उनकी बुआ और सांसद सुप्रिया सुले भी सामने आई और उन्होंने कहा कि अजित पवार भी तो एक ‘सीनियर सिटीजन’ हो गए हैं क्योंकि वो खुद 65 साल के हो गए हैं.

सुप्रिया ने किया बचाव

इससे पहले रोहित के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा, 'वह अभी भी एक बच्चा है. वह अभी भी बच्चा है. वह उतना वरिष्ठ नहीं है कि मैं उसे जवाब दूं. एक पार्टी कार्यकर्ता या हमारा प्रवक्ता उसकी आलोचना का जवाब देगा.' अजित पवार की टिप्पणी पर सुप्रिया सुले ने कहा कि उनकी तीखी टिप्पणियों को किसी को भी इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘एक चाचा अपने भतीजे (रोहित) को ऐसा कह सकता है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement