एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया है, जो सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित थीं.
बॉम्बे हाई कोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर की गईं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की गई थी. इन याचिकाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर मुहर लगा दी. इसके बाद इन याचिकाओं को कोई अर्थ नहीं रह गया.
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
सुशांत केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है. सीबीआई सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ करेगी. नीरज वहीं हैं जिन्होंने बताया था कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था. नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी. इस बीच मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से जुड़े सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं.
मुंबई पुलिस ने सीबीआई को फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटना की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के 3 मोबाइल, लैपटॉप, फांसी में इस्तेमाल हुआ हरा कपड़ा, सुशांत के शव पर मौजूद कपड़े, मोबाईल की CDR एनालेसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, 13-14 जून की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज दे दिया है.
मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
इसके अलावा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डायरी और केस डॉक्यूमेंट को सीबीआई की SIT टीम ने कस्टडी में ले लिया है. ये डायरी सुशांत के बांद्रा घर और लोनावला फार्महाउस से जब्त की गई थीं. सीबीआई के साथ ही ईडी भी पूरे मामले की जांच कर रही है.